फिटकरी के फायदे और नुकसान: फिटकिरी(Alum) में मौजूद औषधीय गुण त्वचा के साथ-साथ कई स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को दूर करने में बहुत ही असरदार माना जाता है।
Table of Contents
फिटकरी के फायदे और नुकसान
फिटकरी(Alum) के नाम से तो हर कोई परिचित होंगे। इसका रासायनिक नाम पोटेशियम एल्यूमीनियम सल्फेट है। इसका उपयोग अक्सर घरों में किया जाता है। इसके अंदर जीवाणुरोधी, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट गुण मौजूद होते हैं।
यही कारण है की फिटकरी का प्रयोग मुख की दुर्गंध हटाने और त्वचा पर एंटीसेप्टिक की तरह प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा फिटकरी का उपयोग फोड़े फुंसी, घाव, मुंहासे और आफ्टर-शेव के रूप में होता आया है।
इस प्रकार देखा जाय तो फिटकरी सेहत के साथ खूबसूरती भी बनाए रखने में फायदेमंद है। आइए इस लेख में फिटकरी के फायदे और नुकसान के बारें में विस्तार से जानते है। सबसे पहले फिटकरी के फायदे के बारे में जानते हैं-
फिटकरी के 10 हैरान करने वाले फायदे
चेहरे पर लाएगी निखार फिटकरी
फिटकरी हमारे त्वचा के लिए महंगी मेकअप क्रीम से कम नहीं है। चेहरे पर निखार लाने के लिए यह किसी रामबाण से कम नहीं है।
इसके लिए फिटकरी के चूर्ण कर को पानी में मिलाकर रूई के माध्यम से चेहरे पर लगाए। इसके कुछ दिनों तक प्रयोग से चेहरे पर निखार आदि है और चेहरा गलो करता है।
चेहरे की झुरीयों में फायदेमंद
इसका प्रयोग चेहरे पर असमय होने वाली झुर्रियां को दूर करने में मददगार हो सकती है। इसके लिए फिटकरी का एक टुकड़ा को पानी में भिंगोकर चेहरे की त्वचा पर मसाज करें।
थोड़ी देर मसाज के बाद चेहरे को सूखने दें , फिर चेहरे को साफ करें। रोजन इस उपाय से चेहरे की त्वचा में निखार आता है और त्वचा पर एंटी एजिंग की रोकने में मदद करता है।
इसके लिए फिटकरी को हल्दी के साथ भी मिलकर इस्तेमाल किया जा सकता है। चेहरे की झुरीयों को हटाने और त्वचा पर गलो लाने के लिए हल्दी और फिटकरी के फायदे सर्वविदित हैं।
मुहँ के दुर्गंध हटाने हेतु माउथवॉश के रूप में
फिटकरी का उपयगो के एक अच्छे माउथवॉश के रूप में भी किया जा सकता है। फिटकरी के अंदर हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करने का गुण होता है।
क्योंकि यह एंटी वैकटेरीयल होता है। फलतः फिटकरी का उपयगो माउथवॉश के रूप में करना मुख की दुर्गंध को दूर करने के लिए फायदेमंद हो सकती है।
मूत्रमार्ग के संक्रमण में फायदेमंद
एक अध्ययन में पाया गया की फिटकरी मूत्रमार्ग के संक्रमण में बहुत ही फायदेमंद है। हालांकि इसका चिकित्सा रूप में करने से पहले चिकित्सक का सलाह जरूरी है।
चोट या घाव को ठीक करने के लिए-
जैसा की हमने पढ़ा की फिटकरी जीवाणुरोधी और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से युक्त होते हैं। इसी कारण से फिटकरी घावों तेजी से ठीक होने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद गुण विभिन्न प्रकार के चर्म रोगों में भी फायदेमंद है।
चेहरे के कील-मुँहासे के लिए-
कहा जाता है की फिटकरी का इस्तेमाल मुंहासों की समस्या से राहत देने में मददगार साबित होता है। एक अध्ययन के अनुसार त्वचा पर फिटकरी का इस्तेमाल से त्वचा के रूपकूप अच्छी तरह टाइट रहते हैं।
जिससे मुंहासों का खतरा कम हो जाता है। कील मुहाँसे से बचने के लिए फिटकरी को रुई के मदद से चेहरे पर लगाये और कुछ देर के बाद पानी से साफ कर लें। हालांकि इसके बहुत अधिक इस्तेमाल त्वचा पर गलत प्रभाव छोड़ सकता है।
खांसी में फायदेमंद फिटकरी
कहा जाता है की फिटकरी अस्थमा और खांसी के मरीज में लाभदायक हो सकता है। इसके लिए फिटकरी को शहद के साथ मिलाकर प्रयोग करने से बार-बार खांसी की समस्या से राहत मिलती है।
लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले किसी अनुभवी चिकित्सक से परामर्श जरूर लेना चाहिए।
फटी एडियों में फिटकरी के फायदे
किसी किसी को सर्दी के दिनों में एड़ियों फट जाती है, जिससे वे परेशान रहते हैं। ऐसे में फिटकरी का इस्तेमाल आपके फटी एड़ियों में राहत पहुंचा सकती है।
इसके लिए पानी में फिटकरी को उबालकर फिर इसे ठंडे होने के बाद उस पानी से फटी एड़ियों धोने से लाभ मिलता है।
फिटकरी से कुल्ला करने के फायदे
फिटकरी के पानी से कुल्ला करने के फायदे दांतों के दर्द और मसूड़ों की परेशानी में देखने को मिलते हैं। घरेलू चिकित्सा के रूप में दांतों के लिए फिटकरी के फायदे अद्भुत हैं। फिटकरी के इस्तेमाल से दांत के दर्द में तुरंत राहत मिलता है।
इसके लिए फिटकरी को पीसकर कर काली मिर्च के साथ दांतों पर लगाने से दांतों के दर्द से तुरंत छुटकारा मिलेगा।
इसके अलावा फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से मुंह की बदबू, दांतों की सेंसिटिविटी, मसूड़ों से खून निकलने की समस्या अर्थात पायरिया से लड़ने में फायदे मिलते हैं।
आफ्टर शेव लोसन के रूप में
आपने फिटकरी का प्रयोग अक्सर सैलून में जरूर देखा होगा। नाई द्वारा दाढ़ी बनाने के क्रम में फोड़े फुंसी कट जाने से खून निकालने लगता है।
ऐसे में फिटकरी के इस्तेमाल से खून निकालना बंद हो जाता है। इसके अलावा में कहीं भी कटे स्थान पर से खून को रोकने में फिटकरी फायदेमंद हो सकता है।
फिटकरी के फायदे बालों के लिए
फिटकरी(Alum) के अंदर पोटेशियम और सोडियम भरपूर रूप से मौजूद होते हैं जो बालों के विकास के लिए मददगार साबित होती है। बालों को लंबे और घने रखने के लिए फिटकरी और नारियल का इस्तेमाल फायदेमंद होता है।
फिटकरी खाने के नुकसान
ऊपर आपने ‘फिटकरी खाने के फायदे के बारें में जाना लेकिन फिटकरी के फायदे के साथ-साथ नुकसान भी हैं। तो चलिए इसके दुसरे पहलु अर्थात फिटकरी खाने के नुकसान के बारे में जानते हैं।
- फिटकरी का पानी आंखों में चला जाए तो तुरंत धोना चाहिए नहीं तो आखों की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
- कहा जाता है की इसका अधिक सेवन पुरुषों में सीमेन और फ्रक्टोज का स्तर को प्रभावित कर सकता है।
- फिटकरी का लंबे समय तक अधिक मात्रा में प्रयोग कैंसर जैसे खतरनाक बिमारियों को भी जन्म दे सकता है।
- चेहरे पर फिटकरी का अधिक प्रयोग चेहरे के त्वचा को नुकसान हो सकता है। इससे त्वचा रूखी, त्वचा पर जलन और रैशेज आदि की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
- फिटकरी को बार-बार सूंघने से फेफड़ों तथा श्वसन तंत्र की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
फिटकरी कौन कौन सी बीमारी में काम आती है?
फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीऑक्सीडेंट तथा एंटीबायोटिक गुण पाये जाते हैं। फलतः यह कटने व खून को रोकने, चेहरे की झुर्रियों को दूर करने, दांतों और मसूड़ों की समस्या, मुहँ से बदबू आना, खांसी तथा यूरीन इंफ़ेक्शन की समस्या में भी काम आती है।
इस लेख में फिटकरी के फायदे और नुकसान शीर्षक से वर्णित बातें केवल सामान्य जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से है। आप इसे किसी भी तरह का चिकित्सा परामर्श अथवा विकल्प नहीं समझें।
इसको किसी चिकित्सा विकल्प के रूप में प्रयोग से पहले हमेशा किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। हमारी वेबसाईट faydeaurnuksan.in इसमें वर्णित किसी भी चीज की ज़िममेदारी का दावा नही करता है।