Hing Benefits: तलवों पर लगाएं हींग का लेप, मिलेंगे गजब के फायदे

Hing Ke Fayde : हींग का उपयोग घरेलू उपचार के रूप में विभिन्न रोगों के इलाज के लिए होता आया है। हींग के फायदे अस्थमा, काली खांसी, अल्सर, मिर्गी, पेट दर्द, गैस, कमजोर पाचन और इन्फ्लूएंजा जैसी रोगों में मिलते हैं।

हींग एक प्रसिद्ध मसाला है जो हर घर की रसोई में मौजूद होता है। हींग का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। इतना ही नहीं हींग का तेल भी स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

खाने में तड़का लगाकर स्वाद बढ़ाने की बात हो अथवा अचार में खुशबू जोड़नी हो। हींग का इस्तेमाल हर भारतीय घरों में खूब किया जाता है। लेकिन आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि तलवों पर हींग का पेस्ट लगाने से कौन कौन से फायदे हैं।

पेट की समस्या से राहत (Hing Ke Fayde in Hindi)

पेट की कई बीमारियों से रक्षा के लिए हींग एक कारगर उपाय है। यह पाचन शक्ति को मजबूत कर उल्टी और अपच जैसी समस्याओं से राहत देता है। फटी एड़ियों की समस्या से ग्रसित लोगों के तलवों पर हींग का तेल लगाना बहुत फायदा देता है।

अगर किसी कोई खट्टी डकार या गैस की समस्या से परेशान है तो उसे तलवों पर हींग का पेस्ट जरूर लगाना चाहिए । इस प्रयोग से उसे काफी हद तक राहत मिल सकती है।

छोटा बच्चा के लिए बेहद गुणकारी

छोटे बच्चे के बुखार में तत्काल राहत के लिए हींग काफी लाभकारी है। छोटा बच्चा के कई रोगों में हींग बहुत फायदेमंद मानी जाती है। हींग का पेस्ट तलवों पर लगाने से छोटे बच्चों के शरीर के बढ़ते तापमान को नियंत्रित किया जा सकता है।

फटी एड़ियों में हींग के फायदे

जैसा की हम सब जानते हैं की पेट के स्वास्थ्य को ठीक रखने में हींग लाभप्रद है। हींग पेट की गैस, उल्टी और अपच जैसी समस्याओं को दूर करता है।

लेकिन हींग का पेस्ट फटी एड़ियों की समस्या से राहत में भी मददगार माना जाता है। अगर आप फटी एड़ियों की समस्या से परेशान हैं तो तलवों पर हींग का लेप लगाने से बहुत फायदा मिल सकता है।

इसके लिए आप हींग को नीम के तेल के साथ लेप कर इस्तेमाल से अधिक फायदा मिलता है।

सर्दी-खांसी से राहत

अगर आप सर्दी-खांसी जैसी समस्या से पीड़ित हैं तो ऐसे में तलवों पर हींग का पेस्ट लगाना बहुत फायदेमंद हो सकता है। हींग में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो हमारी कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में सहायक है।

ऐसे में हींग के पेस्ट को तलवों पर लगाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता तेजी से बढ़ती है। छाती में कम जम जाने पर हींग के लेप को छाती पर मलने से लाभ होता है।

बीपी की समस्या में हींग के फायदे

आज कल ब्लड प्रेशर अर्थात उच्च रक्तचाप की समस्या आम होती जा रही है। रक्तचाप से ग्रसित लोगों के शरीर में कई तरह की समस्याओं जन्म ले सकता है।

इस परिस्थिति में हींग का पेस्ट तलवों पर इस्तेमाल करने से ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याओं में फायदे मिल सकती है।

त्वचा रोगों में हींग के फायदे

जैसा की हमने देखा की अपनी खुशबू और औषधीय गुणों के कारण हींग का हमारे रसोई में खूब इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन हींग दाद, खाज जैसे चर्म रोगों में भी फायदेमंद है। इसके लिए हींग को पानी के साथ लेप बनाकर लगाने से त्वचा रोगों में राहत मिलती है।

हींग के लेप लगाने का तरीका (Asafoetida Paste)

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सवाल उठता है की हींग के पेस्ट को कैसे लगायें। हींग के पेस्ट को तलवों पर लगाने के लिए आपको सबसे पहले एक चुटकी हींग लें।

इस हींग को थोड़े से पानी में डालकर अच्छी तरह मिला लें। उसके बाद इस लेप को रात को सोने से पहले तलवों पर लगाएं और सुबह तक छोड़ दें।

इस लेख में हींग के फायदे (Hing Ke Fayde – Hing Benefits in Hindi) शीर्षक से वर्णित बातें केवल सामान्य जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से है। आप इसे किसी भी तरह का चिकित्सा परामर्श अथवा विकल्प नहीं समझें।

इसको किसी चिकित्सा विकल्प के रूप में प्रयोग से पहले हमेशा किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। हमारी वेबसाईट faydeaurnuksan.in इसमें वर्णित किसी भी चीज की ज़िममेदारी का दावा नही करता है।

Leave a Comment