विटामिन ई कैप्सूल फेस पर लगाने के फायदे, मात्र 7 दिन लगाने से बदल जायेंगी चेहरे की रौनक

विटामिन ई कैप्सूल फेस पर लगाने के फायदे (Vitamin E Capsule Benefits on Face in Hindi)आपके चेहरे की रौनक बदल सकती है। लोग अपने स्‍किन को ग्लोइंग और सुंदर रखने के लिए अनेकों क्रीम और फेशियल प्रोडक्ट का इस्‍तेमाल करते हैं।

लेकिन स्‍किन पर कोई खास असर नहीं करता है। लेकिन विटामिन ई कैप्सूल फेस पर लगाने के फायदे हमारे त्वचा के लिए अमृत के समान गुणकारी है। यह हमारे चेहरे से डार्क सर्कल और झाइयों को दुरकर स्‍किन को गोरा, चमकदार और टाइट बनाता है।

इसका इस्तेमाल से त्‍वचा में निखार आता है तथा झुर्रियों और उम्र के निशानों को कम करने में अत्यंत ही लाभकारी है। इसके लगाने से कुछ ही दिनों में चेहरा जवां और खिला-खिला रहने लगता है।

विटामिन ई कैप्सूल फेस पर लगाने के फायदे (Vitamin E Capsule Benefits on Face in Hindi)

अक्सर लोग चेहरे को ग्लोइंग और सुंदर बनाये रखने के लिए लोग फेशियल क्रीम और face mask के इस्तेमाल पर जोर देते हैं। लेकिन आपको जानकार आश्चर्य होगा की विटामिन ई के कुछ दिनों के इस्तेमाल से आपको फायदा दिखने लगेगा।

विटामिन ई कैप्सूल फेस पर लगाने के फायदे -Vitamin E Capsule Benefits on Face in Hindi
विटामिन ई कैप्सूल फेस पर लगाने के फायदे

बस रोज रात को अपने चेहरे पर इस कैप्सूल का इस्तेमाल करें आपको खुद फर्क नजर आने लगेगा। अब आप महंगे प्रोडक्ट्स पर अपने पैसे खर्च करने के बजाय विटामिन ई कैप्सूल फेस पर लगाने के फायदे के बारें में जानें।

विटामिन ई कैप्सूल का (vitamin- e capsule) इस्तेमाल आपके चेहरे की रंगत बदल सकती है। तो चलिए जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका।

विटामिन ई कैप्सूल चेहरे पर कैसे लगाएं (How To Apply Vitamin E Capsule in Hindi)

इसे लगाने का सबसे अच्छा समय रात को सोते समय है। आप रात को सोने से पहले इस कैप्सूल को गुलाब जल के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकती है।

इसे अपने हथेली से चेहरे पर में लगाकर हल्के हाथों से धीरे धीरे मसाज करें। आपको Vitamin E कैप्‍सूल को किसी भी मेडिकल स्‍टोर से खरीद कर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे लगाने से पहले अपने चेहरे से मेकअप उतार लें। उसके बाद चेहरे को फेसवॉश से धो लें।

इसे नारियल तेल की कुछ बूंदों के साथ भी लगाया जा सकता है। धोने के बाद चेहरे के स्किन सूखने के बाद विटामिन ई कपसूल को नारियल के तेल के कुछ बूंदों के साथ मिक्‍स करें।

इस मिश्रण को अपने हथेलियों पर लेकर चेहरे को पर अच्छी तरह मसाज करें। सुबह सूखने के बाद उठकर धो लें।

विटामिन ई कैप्सूल लगाने के फायदे (Benefits Of Using Vitamin E Capsule in Hindi)

  1. चेहरे के डार्क स्पॉट्स को खत्म करने में विटामिन ई कैप्सूल लाभकारी है।
  2. इसके इस्तेमाल से चेहरे की स्किन में नए सेल्स के निर्माण में मदद मिलती है।
  3. इसके इस्तेमाल से चेहरे के स्किन में ग्लोइंग आता है और त्वचा हेल्दी दिखता है।
  4. इस कैप्सूल का रात में चेहरे पर लगाने से स्किन में कसावट और गलो आती है।
  5. विटामिन- E का इस्तेमाल दाग, मुंहासे को दूर कर त्वचा को जवां रखने में फायदेमंद है।
  6. यह ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद है, जो मॉइश्चराइज कर नमी बनाये रखने में मददगार है।
  7. विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए भी फायदेमंद है।
  8. एंटीऑक्सीडेंट गुण से भरपूर विटामिन ई कैप्सूल स्क्रीन की डैमेज सेल्स को रिपेयर में फायदेमंद है।

विटामिन ई कैप्सूल से चेहरे पर क्या फायदा होता है?

विटामिन ई कैप्सूल फेस पर लगाने के फायदे त्वचा के सेल्स को नुकसान से बचाता है। इसके त्वचा पर लगाने से स्किन गलो करता है तथा चेहरा हमेशा खिला खिला रहता है।

इस लेख में विटामिन ई कैप्सूल फेस पर लगाने के फायदे (Vitamin E Capsule Benefits on Face in Hindi) शीर्षक से वर्णित बातें केवल सामान्य जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से है। आप इसे किसी भी तरह का चिकित्सा परामर्श अथवा विकल्प नहीं समझें।

इसको किसी चिकित्सा विकल्प के रूप में प्रयोग से पहले हमेशा किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। हमारी वेबसाईट faydeaurnuksan.in इसमें वर्णित किसी भी चीज की ज़िममेदारी का दावा नही करता।

Leave a Comment