केला और दूध से वजन कैसे बढ़ाये यह टॉपिक इसी विषय पर आधारित है। इसमें आप वजन बढ़ाने के लिए दूध और केला कैसे खाएं उसके बारें में विस्तारपूर्वक जान सकेंगे।
Table of Contents
केला और दूध से वजन कैसे बढ़ाये – How To Eat Banana and Milk For Weight Gain in Hindi
कुछ लोग इतने दुवले पतले होते हैं की अपने वजन बढ़ाने के तरह तरह के नुसके अपनाते हैं। दुबले पतले लोग अपने वजन को बढ़ाने हेतु तरह-तरह की डाइट का फॉलो करते हैं। शरीर में मांस बढ़ाने के घरेलू उपाय के रूप में यह घरेलू नुक्सा मददगार साबित हो सकता है।
यह लेख केला और दूध से वजन कैसे बढ़ाये इसकी सम्पूर्ण विवेचना करता है। इसके अलावा आप इसमें वजन बढ़ाने के लिए दूध और केला कैसे खाएं इसके सही तरीके को भी जान सकेंगे।
केले के अंदर प्रचुर मात्रा में कई विटामिन, पोटैशियम, प्रोटीन, फोलिक एसिड, आयरन और फाइबर मौजूद होते हैं। केले खाने से हमारे शरीर को कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की आपूर्ति होती है।
वर्षों से लोग वजन बढ़ाने के लिए केला के साथ दूध का सेवन करते हैं। क्योंकि वजन बढ़ाने में केला और दूध का मिश्रण बहुत फायदेमंद माना जाता है। केले का सेवन जहाँ हमारे स्किन, बाल और मांसपेशियों के लिए लाभकारी है।
वहीं वजन बढ़ाने के लिए भी केला खाना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। लेकिन वजन बढ़ाने के लिए दूध और केला कैसे खाएं, यह बहुत कम लोग जानते हैं। अगर आप अपने दुबलेपन से परेशान हैं और अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं,
तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है। इस लेख को पूरा पढ़ें और केला और दूध से वजन कैसे बढ़ाये से संबंधित जानकारी विस्तार से जाने।
केला और दूध से वजन कैसे बढ़ाये जानिये आसान तरीके
नाश्ते में खाएं केला दूध
अगर आप वजन बढ़ाने के के इच्छुक हैं तो रोज नाश्ते में केला खाकर ऊपर से दूध पी लें। माना जाता है की अगर नियमित रूप से इसे दो महीने तक अपनाया जाय तो वजन में बढ़ोतरी होने लगती है।
शरीर में मांस बढ़ाने के घरेलू उपाय में यह सबसे कारगर माना जाता है। क्योंकि केला और दूध दोनों ही कैलोरी से भरपूर होते हैं, जो शरीर के मेटाबोलिक रेट को तीव्र कर वजन गेन करने में मदद करता है।
क्योंकि मेटाबोलिक रेट होने से पचाने की शक्ति को भी तेज करेगा। परिणामस्वरूप इसकी कैलोरी धीरे-धीरे आपके शरीर में मांसपेशियों को बढ़ाने में मदद करता है और शरीर का वजन बढ़ने लगता है।
अगर आप अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं तो केला और दूध को banana शेक के रूप में सेवन कर सकता है। इसके लिए केले को छीलकर उसमें दूध मिलाकर इसे मिक्सी मे अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।
इसमें अपने स्वाद के अनुसार चीनी अथवा शहद मिलाया जा सकता है। इसे रोजाना नियमित रूप से कुछ महीनों तक सेवन करने से आशातीत लाभ मिलता है।
आप खुद ही महसूस करने लगेंगे की आपका वजन दिन-प्रतिदिन बढ़ना शुरू हो गया है, तथा कुछ ही दिनों में आप अपने शारीरिक क्षीणता को गुड बाय कहने वाले हैं।
कसरत के ठीक बाद करें केले का सेवन
केले के शेक के वजन बढ़ाने के लिए केले को दही में मिलाकर स्मूथी (Banana Smoothie) के रूप में भी सेवन किया जा सकता है। जिम के बाद इसके सेवन से आपको शरीर में तेजी से एनर्जी मिलित है।
शारीरिक दुर्वलता को दूर करने के तथा वजन बढ़ाने के लिए केला खाने का सबसे अच्छा समय सुबह अथवा जिम के बाद ठीक हो सकता। यह मांसपेशियों के विकास में तेजी से मदद करता है।
वजन बढ़ाने के लिए दूध और केला कैसे खाएं ?
जैसा का ऊपर हमने पढ़ा की केले में कुछ ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो शरीर का वजन बढ़ाने के लिए अत्यंत ही फायदेमंद साबित होता है। लेकिन वजन बढ़ाने के लिए केले को जब दूध के साथ मिक्स करके खाया जाता तो तेजी से काम करता है।
वजन बढ़ाने और दुबलेपन को दूर करने के लिए केले का सेवन इन तरीकों से किया जा सकता है। आइये केला और दूध से वजन कैसे बढ़ाये के तरीके को जानते हैं।
केला और दूध खाने का सही समय – When To Eat Banana and milk for Weight Gain in Hindi
किसी भी चीज को सही समय और सही मात्रा में सेवन नहीं किया जाय तो फायदे के बदले नुकसान हो सकता है। शरीर का मेटाबोलिज्म को ठीक रखने के लिए केला और दूध का सेवन फायदेमंद होता है।
लेकिन अगर इसे सही समय पर खाया जाय तो इसके लाभ कई गुण बढ़ जाते हैं। केला और दूध का सेवन सुबह नाश्ते में किया जा सकता है। सुबह खाली पेट केला और दूध खाने के फायदे कई फायदे हैं।
सुबह खाली पेट नाश्ते के रूप में इसका सेवन जहां दिन भर ताजगी देता है। वहीं केला और दूध का कॉमबीनैशन वजन को गेन करने में मदद करता है। कुछ लोग वजन बढ़ाने के लिए केला और दूध का सेवन रात में सोते समय करते हैं।
केले और दूध एक साथ खाने के संबंध में विशेषज्ञयों की राय
पौष्टिक तत्व के हिसाब से देखें तो केला और दूध को संपूर्ण आहार कहा जा सकता है। दूध में जहां प्रोटीन और आयरन की प्रचुरता रहती है वहीं केला विटामिन, मिनिरल्स, कैल्शियम, पोटैशियम से भरपूर होता है।
यह सभी पोशाक तत्व हमारे शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक है। सुबह नाश्ते और दोपहर के समय दूध और केला खाने से शरीर को एनर्जी और आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं।
जो हमारे शरीर की मांसपेशियां को विकसित और मजबूत रखने में सहायक होती हैं। कुछ विशेषज्ञों का मानना है की केला खाने से वजन बढ़ने का कोई ठोस साक्ष्य नहीं है।
बल्कि यह सिर्फ लोगों में एक आमधारणा है। लेकिन अधिकतर लोग मानते हैं की केला और दूध के सेवन से वजन बढ़ता है।
निष्कर्ष(Conclusion)
आपने जाना की वजन बढ़ाने के लिए केला और दूध का एक साथ सेवन बहुत फायदेमंद होता है। 1 दिन में 2 से 3 केले खाने चाहिए, इससे अधिक केला और दूध खाने के नुकसान भी हो सकती है।
ऊपर बताये गए तरीकों से केले और दूध का सेवन किया जाय तो यह माना जाता है की कुछ ही महीनों में वजन बढोरतरी का पता चल जाता है।
FAQs
तेजी से वजन बढ़ाने के लिए केले का उपयोग कैसे करें?
तेजी से वजन बढ़न के लिए केले को दूध अथवा ड्राइ फ्रूट के साथ उपयोग किया जा सकता है। इसे दूध के साथ लेने से अधिक फायदा मिलता है।
वजन बढ़ाने के लिए 1 दिन में कितने केले खाने चाहिए?
विशेषज्ञों के अनुसार 1 दिन में दो से तीन केला नियमित रूप से खाया जा सकता है। लेकिन अधिक केला और दूध खाने के नुकसान भी हो सकते हैं।
क्या केला और दूध से मेरा वजन बढ़ सकता है?
वैसे तो कुछ विद्वान इसे सिर्फ लोगों में से धारणा मानते हैं। लेकिन अधिकतर लोगों का मानना है की केला और दूध से मेरा वजन बढ़ सकता है।
केला खाने से 1 महीने में कितना वजन बढ़ता है
ऐसा माना जाता है की दूध के साथ केला खाने से वजन बढ़ने लगता है। लेकिन यह कितना बढ़ेगा यह आपके कद काठी और शरीर के मेटोबोलिज़्म पर निर्भर करेगा।
केला खाने से कितने दिन में वजन बढ़ता है?
यह सही है की क्या केला खाने से वजन बढ़ता है लेकिन वजन बढ़ने का पता करीब 50 से 60 दिनों तक रोजाना सेवन के बाद ही चल सकता है।
केला और दूध खाने से क्या होता है
करीब 15 दिनों तक केला और दूध खाने से वजन बढ़ता है और शारीरिक दुर्वलता दूर होती है।
इस लेख में केला और दूध से वजन कैसे बढ़ाये (How to gain weight with banana and milk in Hindi) के संबंध में वर्णित बातें केवल सामान्य जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से है। आप इसे किसी भी तरह का चिकित्सा परामर्श अथवा विकल्प नहीं समझें।
इसको किसी चिकित्सा विकल्प के रूप में प्रयोग से पहले हमेशा किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। हमारी वेबसाईट faydeaurnuksan.in इसमें वर्णित किसी भी चीज की ज़ि
इन्हें भी पढ़ें: –
अंकुरित मूंग और चना खाने के 10 गुण जानकर आप चकित रह जायेंगे।