चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे और नुकसान, जानें इसके 10 चमत्कारी गुणों के बारें

एलोवेरा जेल के फायदे चेहरे के लिए अत्यंत ही गुणकारी है। चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे और नुकसान की बात करें तो यह झाइयाँ दूर कर ताजगी और गोरापन लाता है।

चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे और नुकसान

चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे और नुकसान

एलोवेरा औषधीय गुणों से युक्त हरे रंग का एक प्रकार का पौधा है। यह समस्त भारत में पाया जाता है। इस पौधे के पत्तो को छिलेंने से इसके अंदर एक प्रकार का जेल(गुद्दा) मौजूद होता है।

जिसका प्रयोग जूस अथवा जेल के रूप में कई स्वास्थ और सौन्दर्यवर्धक प्रोडक्ट्स के निर्माण में किये जाते हैं। वर्षों से इसका उपयोग देशी इलाज के तौर पर खासकर स्किन से रेलेटेड समस्या को दूर करने में होता आया है।

एलोवेरा (Aloe Vera) को घृत कुमारी और ग्वारपाठा के नाम से भी जाना जाता है। जैसा की हम जानते हैं की एलोवेरा जेल एलोवेरा के पत्ते को छीलकर उसके गुददे से तैयार किया जाता है।

एलोवेरा जेल में प्रचुर मात्रा में विभिन्न पोषक तत्‍वों पाये जाते हैं। इसके जेल में कई विटामिन जैसे विटामिन सी, बी12,  ई के अलावा फॉलिक एसिड और मिनरल मौजूद होते हैं।

इसका प्रयोग स्वास्थ से संबंधित कई समस्याओं को दर्द दूर करने से लेकर चेहरे की सुंदरता निखारने तक में किया जाता है। एलोवेरा जेल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

आयुर्वेद में एलोवेरा जेल के फायदे के बारे में बहुत कुछ वर्णित है। आइए एलोवेरा जेल के फायदे चेहरे के लिए कितना होता है उसे विस्तार से समझते हैं।

एलोवेरा जेल के फायदे चेहरे के लिए कितना फायदेमंद

चेहरे के लिए एलोवेरा जेल के 10 अद्भुत फायदे इस प्रकार हैं।

1. चेहरे का ग्‍लो बढ़ाने में

एलोवेरा जेल के फायदे चेहरे के ग्लोइंग त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा है। एलोवेरा जेल के प्रयोग से चेहरे को जरूरी पोषक तत्व प्राप्त होते हैं। यह त्वचा को स्वस्थ कर उनकी रंगत सुधारता है।

अगर आप भी चेहरे पर गलो लाना चाहते हैं तो एलोवेरा जेल का त्वचा पर मालिश करना फायदेमंद हो सकता है। अगर आप भी बेदाग और निखरी त्वचा पाना चाहते हैं तो चेहरे पर रोजाना एलोवेरा जेल का मसाज करें।

2. झुर्रियों का कम करने में सहायक

एलोवेरा जेल से चेहरे की झुर्रियों दूर होने में मदद मिलती है। झुर्रियों मुक्त त्वचा के लिए रोजाना एलोवेरा जेल का प्रयोग बहुत ही लाभदायक है। बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियों दिखने लगती है।

इसके अलावा चेहरे पर उम्र बढ़ने के साथ महीन लकीरें बनाने लगती है। अगर आप झुर्रियों को कम करना चाहते हैं तो रोजाना एलोवेरा जेल का चेहरे पर लेप फायदेमंद हो सकता है।

क्योंकि एलोवेरा में उपस्थित विटामिन ई तथा एंटी एजिंग गुण चेहरे की त्‍वचा में कसावट लाता है। फलतः एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से चेहरे पर की झुर्रियों और फाइन लाइन्स दूर होते हैं और चेहरा सुंदर और खिला सा लगता  है।

3. कील मुँहासे को दूर करने में सहायक

आँखों के डार्क सर्कल के अलावा यह चेहरे के पिंपल्स को दूर का रामबाण इलाज है। इसके अंदर एंटीसेप्टिक गुण पाये जाते हैं। है। इसके अलावा एलोवेरा जेल त्वचा में कोलेजन को बूस्ट करने में भी मदद करता हैं।

जिससे चेहरे पर के रोम कूप को साफ और स्वस्थ रहते हैं। इसके मसाज से चेहरे पर कील मुँहासे(एक्ने) नहीं निकलते और अगर निकल गये हैं तो उसे तेजी से ठीक करने में मदद करता है।

अगर आप एक्ने और पिगमेंटेशन की समस्या से राहत पाना चाहते हैं तो इस प्रकार एलोवेरा जेल का चेहरे पर मसाज फायदेमंद हो सकता है।  

4. चेहरे के रूखापन को दूर करें

एलोवेरा जेल लगाने से शुष्क त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। क्योंकि इसमें 95% तक पानी होता है। जो चेहरे की त्वचा को मॉइस्चराइज कर सुखेपन से राहत देता है।

इसके अतिरिक्त एलोवेरा जेल चेहरे पर से मृत कोशिकाओं को दूर कर चेहरे में निखार लाता है। जिसे चेहरा सुंदर और खिला-खिला सा दिखता है।

अगर आप एलोवेरा जेल का अधिक फायदे उठाना चाहते हैं तो रात को सोने से पूर्व चेहरे पर एलोवेरा जेल का मलिस कर सो जायें। सुबह उठने के बाद आपका चेहरा हाइड्रेट महसूस होगा और दिनभर आपका चेहरा मॉइश्‍चराइज रहेगा।

5. आँखों के डार्क सर्कल को दूर करने में सहायक

आजकल महिलाओं और पुरुषों में आँखों के नीचे डार्क सर्कल आम बात होती जा रही है। इसके लिए कई चीजें जुम्मेदार होती है। आँखों के चारों तरफ काले घेरों के बनने के पीछे कई कारण हो सकते हैं।

लेकिन उन कारणों में से सबसे प्रमुख कारण रूखी त्वचा, आँखों से अधिक आंसू गिरना, कंप्यूटर और मोबाइल पर देर तक लगे रहना शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त डार्क सर्कल का कारण मानसिक तनाव, नींद की कमी, फास्ट फूड के कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी और आनुवंशिक भी हो सकता है।

एलोवेरा जेल में कुछ खास तत्व मौजूद होते हैं। फलतः एलोवेरा जेल के रोजाना आँखों के चारों ओर मालिश से कुछ दिनों में डार्क सर्कल से मुक्ति मिलती है।

6. त्वचा के सनवर्ण में फायदेमंद

गर्मी के मौसम में बाहर घूप में निकालने से सूरज की तेज किरणों से सनबर्न की समस्या हो जाती है। सनवर्ण में खासकर चेहरे की त्वचा लाल हो जाती है तथा उसमें जलन महसूस होती है।

एलोवेरा जेल ठंडी प्रकृति का होता है जिसे लगाने से सनबर्न में राहत मिलती है। इसके अलावा एलोवेरा जेल सनबर्न को तेजी से ठीक करने में भी मदद करता है।

अगर आपको को तेज धूप में बाहर निकालना पड़ता है और आप सनबर्न की समस्या से बचना चाहते हैं तो घर से निकलते समय चेहरे पर एलोवेरा जेल की मालिश लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

7. सूजन से राहत

चेहरे अथवा त्वचा के सूजन को कम करने में भी एलोवेरा जेल की मालिश मदद कर सकती है। क्योंकि एलोवेरा जेल में मौजूद कुछ ऐसे यौगिक उपलब्ध होते हैं जो सूजन से राहत प्रदान करने में मददगार है।

8. तेजी से घाव भरने में लाभकारी

कभी कभी किसी कारण से चेहरे पर खरोंच अथवा किसी कारण से घाव हो जाते हैं। इस परिस्थिति में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि एलोवेरा में मौजूद गुण घाव को तेजी से भरने और उसे ठीक करने में अत्यंत ही गुणकारी साबित होता है। 

9. आंखों के दर्द में राहत

चेहरे ही नहीं बल्कि शरीर का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट हमारी आँखेँ होती है। आजकल मोबाइल और कंप्युटर के युग में आँखों पर अधिक जोड़ पड़ रहा है। फलतः आंखे थकी थकी सी लगती है।

कंप्युटर अथवा मोबाइल के कारण आँखों में तनाव महसूस होता है। इस परिस्थित में एलोवेरा जेल का आँखों पर पट्टी लाभकारी हो सकता है। एलोवेरा जेल आँखों को ठंडक देकर राहत प्रदान करता है।

लेकिन पट्टी रखते बक्त सावधानी बरतें ताकि एलोवेरा का जेल आँखों में जाने से बचे।    

10. खुजली से राहत

कुछ लोगों को चेहरे की त्वचा पर खुजली होती है। वे चेहरे की खुजली से परेशान रहते हैं। ऐसे में नित्य एलोवेरा जेल का चेहरे पर मसाज से खुजली की समस्या दूर होती है।

क्योंकि एलोवेरा जेल में पाये जाने वाले एंटीफंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी और गुण खुजली को तेजी से दूर करने में मददगार साबित होता है।

चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से हो सकते हैं नुकसान – Aloe Vera Side Effects on Face In Hindi

एलोवेरा जेल को सीधे पेड़ से काटकर चेहरे पर लगाने में सावधानी रखनी चाहिए। क्योंकि एलोवेरा के पत्तों को तोड़ने के बाद उसके जेल के साथ एलो-लेटेक्स नाम का पीले रंग का एक पदार्थ भी बाहर आता है। यह त्वचा पर दाने होने का कारण हो सकता है।

कुछ लोगों की त्वचा बहुत ही सेंसेटिव होती है। ऐसे लोगों को एलोवेरा का जेल सीधे त्वचा पर लगाने से एलर्जी हो सकती है।

एलोवेरा का प्रयोग त्वचा को नमी प्रदान करता है। यह ड्राई स्किन को लाभ पहुचाकर त्वचा को ऑयली रखता है। लेकिन इसके अधिक इस्तेमाल से त्वचा अधिक ऑयली हो सकता है। जो कील और मुहाँसों का कारण हो सकता है।

निष्कर्ष(Conclusion)

इस प्रकार एलोवेरा जेल चेहरे के लिए फायदेमंद हैं लेकिन इसके संभावित नुकसान को भी जानना जरूरी है। हमें आशा है की चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे और नुकसान से संबंधित लेख आपको जरूर लाभकारी साबित होगा।

F.A.Q

रात को चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर सोने से क्या होता है?

रात को चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर सोने से सुबह उठने पर चेहरा खिला, खिला सा लगता है। त्वचा में गलो आती है।

एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से क्या फायदे होते हैं?

एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से कई सारे फायदे मिलते हैं। इसके प्रयोग से चेहरे की झाइयाँ, दाग धब्बे दूर होकर चेहरा चमकदार बनता है।

इस लेख में चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे और नुकसान के संबंध में वर्णित बातें केवल सामान्य जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से है। आप इसे किसी भी तरह का चिकित्सा परामर्श अथवा विकल्प नहीं समझें।

इसको किसी चिकित्सा विकल्प के रूप में प्रयोग से पहले हमेशा किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। हमारी वेबसाईट faydeaurnuksan.in इसमें वर्णित किसी भी चीज की ज़ि

इन्हें भी पढ़ें: अंकुरित चने और मूंग खाने के फायदे और नुकसान

Leave a Comment